रायपुर। विधायक मोतीलाल साहू की शिकायत पर सहकारित विभाग ने रायपुर सहकारी बैंक की महिला सीईओ अपेक्षा व्यास के खिलाफ जांच के निर्देश जारी किया। इस संबंध में विभाग की तरफ से बैंक के प्रबंध संचालक को आदेश जारी किया गया है।
विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अपेक्षा व्यास के खिलाफ विभिन्न शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जो गंभीर प्रकृति की हैं। शिकायतों की जांच करके कार्यवाही की जाए।