बलौदा बाजार। पुलिस ने 33,163 लीटर शराब पर बुलडोजर चलकर नष्ट कर दिया हैं। दरअसल बलौदाबाजार पुलिस ने आबकारी एक्ट से जब्ती में रखे अवैध शराब के जखीरे पर बुलडोजर चलवाया हैं। बता दे कि, अवैध शराब जिले के अलग-अलग थानों में पिछले कई साल से जब्ती में रखी हुई थी।
Video Player
00:00
00:00
मिली जानकारी के न्यायालय के निराकृत प्रकरण में जब्त करीब 33 हजार बल्क लीटर शराब जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रु थी। नष्टीकरण की प्रक्रिया के दौरान पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल न्यायिक मजिस्ट्रेट और आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।