नई दिल्ली। Bullets Fired At Moving Train : ट्रेन पर हमलों का सिलसिला थम नहीं रहा है। ओडिशा के भद्रक जिले में मंगलवार को चलती ट्रेन पर अज्ञात बदमाशों ने गोलियां चला दी। घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि चरम्पा स्टेशन के पास घटना हुई है। जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। इस मामले को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी ने तुरंत एक्शन लिया और जांच शुरू कर दी है। रेलवे का कहना है कि ट्रेन के गार्ड ने सूचना दी कि गार्ड वैन की खिड़की पर हमला किया गया था।
जानकारी मुताबिक, ट्रेन नंदन कानन एक्सप्रेस आज सुबह सुबह 9:25 बजे भद्रक स्टेशन से रवाना हुई थी। जिसके 5 मिनट बाद यानी 9:30 बजे फायरिंग की गई है। फायरिंग से किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची, लेकिन कोच का शीशा टूट गया। जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई।
अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश
ट्रेन नंदन कानन एक्सप्रेस को सुरक्षित पुरी तक पहुंचा दिया गया है। फिलहाल फायरिंग की वजह और हमलावरों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई। GRP ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं रेलवे के अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।