रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ की साय सरकार लोन लेने जा रही है, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आरबीआई में आवेदन किया गया है। आरबीआई को दिए गए आवेदन के अनुसार राज्य सरकार 2 हजार करोड़ रुपए का लोन लेने जा रही है। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कर्ज लेने की जानकारी दी। बताया गया कि मोदी की गारंटी पूरी करने के लिए लिया कर्ज जाएगा।
Read More : CG News : केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह ने की जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा, योजनाओं के काम में तेजी लाने के दिए निर्देश
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 हजार करोड़ का लोन 1-1 हजार करोड़ करके दो भागों में लिया जाएगा, आरबीआई को दिए गए आवेदन के अनुसार एक लोन 8 वर्ष व दूसरा लोन 9 वर्ष में राज्य सरकार चुकायेगी।
राज्य सरकार पर पहले ही 91 हजार करोड रुपए का कर्ज है, ऐसे में नवगठित भाजपा सरकार के सामने चुनावी वादों को पूरा करने की बड़ी चुनौती है। राज्य सरकार ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार ने पिछले 5 साल में राज्य के सरकारी खजाना को खाली कर दिया है।