कवर्धा। CG News : जिले में पिछले महीने पिकअप हादसे में मृत 19 लोगों के परिवारजनों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। जिस पर अमल करते हुए विधायक भावना बोहरा ने ग्राम सेमरहा पहुंचकर उन सभी परिवारजनों व बच्चों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना व हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा घोषित 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक भी परिवारजनों को वितरित किया।