CG News : रामलला दर्शन के लिए पहली ट्रेन इस दिन होगी रवाना, CM साय ने दी जानकारी…

Spread the love

रायपुर। CG News : रामलला के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ से पहली ट्रेन 7 फरवरी को रवाना होगी। खुद मुख्यमंत्री ने इस बात की घोषणा की है। रामलला दर्शन योजना की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, राज्य सरकार अपने किये वादों के अनुरूप छत्तीसगढ़ से रामभक्तों को अयोध्या के दर्शन करायेगी। ‘श्रीरामोत्सव- सबके राम’ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में ये भी बताया कि ये ट्रेन दुर्ग से रवाना होगी।

Read More : CG NEWS : मंत्री टंकराम वर्मा ने भगवान जगन्नाथ और हनुमान मंदिर में झाड़ू लगाकर लोगों को सफाई का दिया संदेश,

 

आपको बता दें कि पिछली कैबिनेट में राज्य सरकार ने रामलला दर्शन योजना का फैसला लिया था। अयोध्या दर्शन कराने का वादा “मोदी की गारंटी” में भी शामिल था। आपको बता दें कि धार्मिक नगरी अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन हर साल लगभग 20 हजार लोगों को कराया जायेगा। छत्तीसगढ़ राज्य के वैसे मूल निवासी, 18 से 75 आयु वर्ग के जो जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण में सक्षम पाए जाएंगे, उन्हें यात्रा की पात्रता होगी। दिव्यांगजनों के लिए यथा संभव उनके परिवार से कोई एक सदस्य साथ में रहेंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *