Crime : दिन दहाड़े पीएनबी बैंक में लूट, ढाई लाख रुपये लेकर फरार हो गए बदमाश, CCTV में वारदात कैद

Spread the love

बुलंदशहर। Crime : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से बड़ी खबर सामने आई हैं। यहां आज (मंगलवार) दिनदहाड़े एक बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। यहां औरंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित एक बैंक से बाइक सवार 5 नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा सटाकर लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों द्वारा तमंचा सटाकर लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी की मदद से जांच पड़ताल में जुटी है।

दरअसल जिताका में पंजाब नेशनल बैंक का एक मिनी बैंक शाखा है। यहां सुबह बैंक संचालक मिनी बैंक शाखा को खोलकर झाड़ू लगा रहे थे। इसी दौरान वहां 2 बाइक से 5 नकाबपोश बदमाश पहुंच गए। बैंक संचालक ने बताया कि कुछ समझने से पहले ही बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा सटा दिया। जब तक वह कुछ समझ पाते बदमाश बैंक के अंदर पहुंच गए।

Read More : CG Crime : प्रतिबंधित नशीली टैबलेट बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, 480 नग स्पास्मो-प्रोक्सिवोन प्लस ट्रामाडॉल जब्त

 

देखते ही देखते सभी बदमाशों ने बैंक से 2 लाख 51 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग पहुंच गए। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार बदमाशों की बैंक में लूट के बाद पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चला दिया है। इसके साथ ही सीसीटीवी की मदद से लुटेरों की पहचान कर रही है। पुलिस के अनुसार जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *