गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम किया गया। जिसमे जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में विकासखंड पेंड्रा में जिले के नोडल प्रभारी समग्र शिक्षा संजय कुमार वर्मा के सौजन्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत टीएलएम मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सहायक जिला परियोजना अधिकारी लखन लाल जाटवर व मरवाही विकासखंड के बीईओ दिलीप कुमार पटेल उपस्थित रहे।
जिसमें जिला परियोजना अधिकारी जाटवार ने उद्बोधन में बच्चों के लिए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत टीएलएम कबाड़ से जुगाड़ व क्विज प्रतियोगिता के बारे में बच्चों को बताया। साथ ही बच्चों के भौतिक विकास व नैतिक विकास की ओर अग्रसर होने व उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने बखूबी से सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। जिसमें प्रत्येक विकासखंड से चयनित प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राएं व शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए। इसमें निर्णायक मंडल के रूप में डाइट से ममता चक्रवर्ती, बनवाली वासुदेव, राकेश चौधरी ने संपन्न कराया। जिसमें माध्यमिक स्तर क्विज प्रतियोगिता में जिले से प्रथम स्थान श्लोक कुमार, नवागांव विकासखंड पांडव द्वितीय स्थान, दीप्ति समर माध्यमिक शाला मटियाडांड विकासखंड मरवाही व प्राथमिक स्तर में प्रथम स्थान, कुमारी अनन्या प्राथमिक शाला करहा टोला विकासखंड मरवाही द्वितीय स्थान, नरेंद्र कुमार प्राथमिक शाला सेमरा पर विकासखंड पेंड्रा ने प्राप्त किया।
किसी कार्यक्रम में जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राथमिक स्तर से प्रथम स्थान दीपचंद गुप्ता प्राथमिक शाला खनता विकासखंड मरवाही, द्वितीय स्थान पुष्पांजलि खान प्राथमिक शाला गिरवर ने प्राप्त किया। माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान सुलेखा रानी माध्यमिक शाला बोहार ढांड विकासखंड गौरेला, द्वितीय स्थान राम प्रसार माध्यमिक शाला पथर्रा विकासखंड मरवाही ने प्राप्त किया। सभी प्रतियोग्यताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।