महादेवसाल मंदिर में आयोजित श्रावणी मेला में शामिल होने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी! अब महादेवसाल स्टेशन में 6 गाड़ियों के अस्थायी ठहराव की सुविधा, देखें पूरा शेड्यूल…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा महादेवसाल मंदिर में आयोजित श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की विशेष सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के महादेवसाल स्टेशन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने/चलने वाली गाड़ी 06 गाड़ियों का 02 मिनट के लिए अस्थायी ठहराव की सुविधा दी गई है। अस्थायी ठहराव की यह सुविधा आज से प्रभावी होकर 22 अगस्त 2024 तक उपलब्ध रहेगी।

Read More : Train Accident : चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हुई हादसे का शिकार, 15 बोगियां पटरी से उत्तरी, हादसे में 5 की मौत

विवरण इस प्रकार है –

गाड़ी संख्या 13287/13288 दुर्ग–आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, 22 अगस्त 2024 तक प्रत्येक रविवार व सोमवार को महादेवसाल स्टेशन में 02 मिनट के लिए रुकेगी |

गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, 22 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन महादेवसाल स्टेशन में 02 मिनट के लिए रुकेगी |

गाड़ी संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 22 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन महादेवसाल स्टेशन में 02 मिनट के लिए रुकेगी |


Spread the love