India – Canada Controversy : कनाडा के लोग नहीं आ सकेंगे भारत, केंद्र ने वीजा सेवाएं किया निलंबित

Spread the love

India – Canada Controversy : भारत और कनाडा के बीच बीते कुछ दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई हैं। इसी बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल भारत सरकार ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी है। ये सेवाएं अगली सूचना तक निलंबित की गई हैं।

Read More : World Cup 2023 India Squad : टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन्हें मिला मौका, संजू सैमसन को किया गया बाहर

बता दें कि इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एडवाइजरी जारी की थी कि कनाडा जाने वाले लोग सावधानी रखें। ऐसे किसी इलाके में न जाएं, जहां पर भारत विरोधी घटना हुई हो या फिर ऐसा कुछ होने की आशंका हो। इस एडवाइजरी के बीच अब भारत सरकार ने कनाडा के नागरिकों के लिए नो-एंट्री लगा दिया है।

बता दें कि कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर पहले ही प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंटों की संलिप्तता का आरोप लगाया है। जिसके बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में खटास आने लगी। अब कनाडाई नागरिकों के लिए भारत सरकार ने वीजा सेवाएं निलंबित करने का फैसला किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *