Jagdalpur : छत्तीसगढ़ में भी फिल्म आदिपुरुष का विरोध शुरू, हटाए गए टॉकीज में लगे पोस्टर, लोग बोले – फिल्म में देवी देवताओं का अपमान

Spread the love

Jagdalpur : फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने के साथ जहां एक तरफ दर्शक तो दूसरी ओर विरोधी थ्रिएटर्स पहुंच रहे है। टीजर में दिखाए गए वीएफएक्स पर खड़ा हुआ विवाद अब रिलीज के बाद तक जारी है। देशभर में प्रदर्शन शुरू हो चुके है, वहीं छत्तीसगढ़ में भी इसे लेकर विरोध जारी है। जगदलपुर में फिल्म टॉकीज के बाहर लगे फिल्म आदिपुरुष के पोस्टर को सक्षम सनातन क्षेत्रीय मंच ने हटा दिया है।

सक्षम सनातन क्षेत्रीय मंच ने बताया की रामायण के आधार पर बनाई गई आदिपुरूष फिल्म में देवी देवताओं का अपमान किया गया है, जिससे हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुँचाने के उद्देश्य से इस फिल्म को बनाया गया है। इस फिल्म के माध्यम से सीधे- सीधे प्रभु श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण जी न भगवान बजरंगबली को अपमानित किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर ओमराज के खिलाफ धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया जाए।

फिल्म को तत्काल जगदलपुर के समस्त सिनेमा घरों से निकाला जाए या फिर फिल्म में उपयोग हुए समस्त आपतिजनक शब्दों को हटाया जाए। बुधवार तक यदि फिल्म स्वयं ना हटाई गई या फिर आपत्तिजनक शब्दों को 22 जून तक नहीं हटाया गया तो समस्त हिन्दू समाज स्वयं फिल्म बंद करवाने में सक्षम है। उसके बाद की जवाबदारी स्वयं प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने के साथ ही सक्षम के द्वारा टॉकीज के ऊपर लगे पोस्टर को हटाया गया, किसी तरह के कोई विवाद ना हो इसके लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया था।

प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों ने जमकर बवाल मचाया। विवाद ज्यादा ना बढ़े इसलिए झंकार टॉकीज के बाहर पुलिसबल भी तैनात है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी फिल्म का विरोध शुरू हो गया है।

 


Spread the love