कोटा। Kota Student Suicide : कोटा से एक और कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का मामला सामने आया है। यहाँ के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में बीते शाम एक कोचिंग स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली। छात्र ने आत्महत्या क्यों की, फिलहाल इस बारे में कुछ पता नहीं चला है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक फोरिद हुसैन (20) पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। वक्फ नगर इलाके में किराए के मकान में कमरा लेकर रह रहा था। देर शाम उसने कमरे में फांसी लगा ली। जानकारी मिलने पर उसे फांसी के फंदे से उतारकर निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया हैं।
इस साल अब तक 28 स्टूडेंट्स कर चुके हैं आत्महत्या
कोटा में इस साल कोचिंग स्टूडेंटस की आत्महत्या की आंकड़े डराने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस साल अब तक 28 स्टूडेंटस सुसाइड कर चुके हैं। जो पिछले सालों के मुकाबले काफी अधिक हैं।