गुवाहाटी। IND vs AUS 3rd T20 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम गुवाहाटी में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। वहीं टॉस आधा घंटा पहले यानी 6:30 को होगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत की युवा ब्रिगेड सीरीज में 2-0 की बढ़त पहले ही हासिल कर चुकी है, ऐसे में टीम की निगाहें पर अब सीरीज को सील करने पर होगी। वहीं कंगारू टीम गुवाहाटी में वापसी करना चाहेगी।
Read More : IND vs Aus T20I Raipur Match : 1 दिसंबर को रायपुर में होने वाले मैच की टिकट हुई सस्ती, अब इतने रुपए में मिलेगी, जानें पूरी डिटेल्स
पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम का विकेट धीमा माना जाता है। लेकिन इस मैदान पर खेला गया आखिरी टी20 काफी हाई स्कोरिंग रहा था। पिछले साल इस मैदान पर अक्टूबर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 मैच में कुल 400 से ज्यादा रन देखने को मिले थे। यानी इस सीरीज में एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू वेड (कप्तान, विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, एडम जम्पा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर संघा।