Microsoft Outage : माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई खराबी, विमान सेवाएं ठप, रायपुर एयरपोर्ट में भी उड़ान प्रभावित

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। Microsoft Outage : आज सुबह माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी आ गई। जिसकी वजह से भारत समेत विश्वभर में विमान सेवाएं बाधित हो गई हैं। रायपुर से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स भी डिले हो गई हैं। इंडिगो एयर लाइन्स की कई फ्लाइट डिले चल रही हैं। जानकारी के अनुसार कई बैंकों में भी काम काज प्रभावित हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में टेक्निकल प्रॉब्लम आने की वजह से एयरपोर्ट पर यात्रियों को बोर्डिंग पास नहीं मिल रहा है। सॉफ्टवेयर में प्रॉब्लम की वजह से बोर्डिंग पास प्रिंट नहीं हो रहा है। फ्लाइट डिले होने की वजह से एयरपोर्ट पर मौजूद पैसेंजर का कहना है कि, फ्लाइट की बोर्डिंग विमान सेवाएं द्वारा नहीं शुरू की जा रही है। इंडिगो समेत अलग-अलग कंपनियों की विमान सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

Read More : Train Accident : चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हुई हादसे का शिकार, 15 बोगियां पटरी से उत्तरी, हादसे में 5 की मौत

फ्लाइट डिले होने की वजह से इंडिगो एयरलाइन ने भी कहा है कि चूंकि हमारे सिस्टम Microsoft Azure के साथ चल रही समस्या से प्रभावित हैं। इसलिए हमें कॉन्टैक्स सेृंटर पर बहुत अधिक संख्या में कॉन्टैक्ट का सामना करना पड़ रहा है। कृपया हमसे तभी संपर्क करें जब आपकी यात्रा 24 घंटे के भीतर होगी।


Spread the love