रायपुर। NSUI प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल और प्रदेश सचिव कुणाल दुबे को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा। दरअसल 8 जून को रिपोर्ट दर्ज है। शिकायत के अनुसार 6 जून की दोपहर को एनएसयूआई नेता हेमंत पाल और कुणाल दुबे पर जबरन स्कूल परिसर में घुसकर संस्थान का नाम लेकर नारे लगाने का आरोप है। नेताओ के समर्थन में एनएसयूआई के कार्यकर्ता थाने पहुंच एनएसयूआई जिंदाबाद के नारे लगाए ।
जानकारी अनुसार, लगातर 2 महीनो से एनएसयूआई नेताओ ने केपीएस स्कूल समेत राजधानी रायपुर में गैर मान्यता स्कूलों के खिलाफ मोर्चा खोला है। वहीं पिछले दिनों केपीएस द्वारा कराई गई एफआईआर पर आज महीने बाद एनएसयूआई नेताओ का गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले में न्यू राजेंद्र नगर थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करेगी ।