देह व्यापर का हुआ भंडाफोड़, वाट्सएप पर फोटो भेजकर होती थी डील, 3 युवती सहित 6 गिरफ्तार

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

दुर्ग। जिले में देह व्यापार का खुलासा हुआ हैं। पुलिस से इस कारोबार में लिप्त 3 युवतियां व 3 युवकों को पकड़ा है। पकड़े गये लोगों में मुख्य आरोपी निलेश वर्मा लाॅज बुक कर ग्राहकों से डील कर लड़कियों को उनके पास भेजा करता था। लंबे समये से मिल रही शिकायत के बाद भिलाई की छावनी पुलिस ने रेड कार्रवाई कर छह लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

Read more : Share Market Closing : मुनाफावसूली से तीसरे दिन लुढ़का बाजार में गिरावट, Sensex 426 अंक टूटा, निवेशकों के 1.18 लाख करोड़ रुपए स्वाहा

मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर के पामगढ़ निवासी निलेश वर्मा 19 वर्ष के द्वारा दुर्ग में आकर सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। निलेश वर्मा ही ग्राहकों से संपर्क करता था। ग्राहकों को वाट्सएप पर लड़कियों की फोटो भेजकर रेट तय करता था और फिर डील होने के बाद लाॅज बुक कर ग्राहकों के पास लड़कियां भेजता था।

छावनी पुलिस को सेक्स रैकेट की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। शिकायत की जांच के बाद एएसपी सुखनंदन राठौर के नेतृत्व में छावनी पुलिस ने प्रभात लाॅज पावर हाउस में 9 जुलाई को रेड मारी गई। पुलिस को देख देहव्यापार में लिप्त महिलाएं और युवक भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ में सभी ने देहव्यापार करने की बात कबूल की है। आरोपियों के विरूद्ध थाने में धारा 3,4,5,7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत न्यायालय दुर्ग में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


Spread the love