नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार बड़ी उछाल के साथ बंद हुआ है। आज के सेशन में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 1,196.98 अंक यानी (1.61%) की बढ़त के साथ 75,418.04 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 369.85 अंक यानी (1.64%) उछाल के साथ 22,967.65 के स्तर पर बंद हुआ है।
इन स्टोक्स में रही बढ़त और गिरावट
सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी का शेयर (L&T Share) आज सबसे ज्यादा 3.64 प्रतिशत की बढ़त लेते हुए 3586.15 के लेवल पर बंद हुआ। साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, मारुति, इंडसइंड बैंक, एचडीएफ़सी बैंक, ICICI बैंक, रिलायंस, TCS, स्टेट बैंक, इनफ़ोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयर हरे निशान में रहे।
Read More : Share Market Closing : अंतिम दिन हरे निशान पर शेयर बाजार बंद, Sensex में 253 अंक उछाल, निवेशकों को 2.88 लाख करोड़ का फायदा
वहीं सन फार्मा (Sun Pharma) का शेयर 2.76 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा पावर ग्रिड (Power Grid) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयर क्रमश: 0.32% से लेकर 2.09% की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
निवेशकों की संपत्ति में 4.15 लाख करोड़ उछाल
BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 420.09 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 22 मई को 415.94 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों की वेल्थ में करीब 4.15 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।