
नई दिल्ली। Share Market Closing : भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को फिर से सेंसेक्स और निफ्टी नए ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ है। गुरुवार के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुआ है। ऑटो और बैंकिंग शेयरों में सबसे तेज अधिक रहेगी। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 666.25 अंक यानी (0.78%) की उछाल के साथ 85,836.12 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 211.90 अंक यानी (0.81%) तेजी के साथ 26,216.05 अंको पर बंद हुआ है।
Read More : Share Market Closing : अमेरिकी फेड के फैसले के बाद बाजार तेजी के साथ बंद, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा Sensex-Nifty, JSW स्टील और HCL टेक रहे टॉप लूजर्स
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 28 तेजी के साथ जबकि 2 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 44 तेजी के साथ और छह गिरकर क्लोज हुए. आज के कारोबार में मारुति 4.76 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.08 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.58 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.53 फीसदी, टाटा स्टील 2.48 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 2.11 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.93 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज हुआ है. गिरने वाले स्टॉक्स में सिप्ला 1.30 फीसदी, ओएनजीसी 1.17 फीसदी, लार्सन 0.84 फीसदी, हीरो मोटोकोर्प 0.61 फीसदी, एनटीपीसी 0.34 फीसदी और डिविज लैब 0.28 फीसदी गिरकर बंद हुआ है.
निवेशकों की संपत्ति में ₹1.73 लाख करोड़ की उछाल
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 476.98 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 25 सितंबर को 475.25 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.73 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।