नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 670.93 अंक यानी (0.93%) की गिरावट के साथ 71,355.22 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 197.80 अंक यानी (0.91%) गिरकर 21,513.00 अंकों पर बंद हुआ है।
बैंकिंग , एफएमसीजी और मिडकैप स्टॉक्स इस गिरावट की सबसे ज्यादा मार पड़ी है। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 670 अंकों की गिरावट के साथ 71,355 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 198 अंकों की गिरावट के साथ 21,513 अंकों पर क्लोज हुआ है।
निवेशकों को हुआ नुकसान
आज के ट्रेड में बाजार में बिकवाली के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। BSE लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये के करीब गिरावट के साथ 366.51 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र में 369.23 लाख करोड़ रुपये पर रहा था। आज के ट्रेड में मार्केट कैपिटलाइजेशन में 2.72 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है।