मुंबई। Share Market : सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी आज (गुरुवार) को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। अच्छे ग्लोबल संकेतों से प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स करीब 300 अंक ऊपर 71,900 के पार पहुंच गया है। निफ्टी भी 80 अंक उछलकर 21,700 के लेवल पर ट्रेड कर रहा। बाजार की चौतरफा तेजी में बैंकिंग, ऑटो, मेटल सेक्टर सबसे आगे हैं।
निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और एमएंडएम टॉप गेनर स्टॉक रहे। जबकि, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंफोसिस के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 271 अंक चढ़कर 71,657 पर बंद हुआ था।