रायपुर। राजधानी रायपुर में जिम में वर्कआउट करने के दौरान युवक की मौत हो गई है। जहां जिम में एक्सरसाइज कर रहे 17 वर्ष के लड़के की अचानक मौत हो गई। मामला रायपुर के भनपुरी स्थित थर्ड स्पेस जिम की है।
मिली जानकारी अनुसार, जहां रोज की तरह 17 वर्ष का किशोर रोज की तरह वर्क आउट करने पहुंचा था। तभी जिम के ट्रेड मिल में रनिंग के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। इस दौरान जिम में एक्सरसाइज करने पहुंचे अन्य लोगों ने लड़के को होश मे लाने की प्रयास किया।
Read More : निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा अचानक पहुंचे अरमान नाला, सफाई अभियान का किया निरीक्षण
लेकिन फिर भी वह अचेत हालत में पड़ा रहा, तभी जिम में मौजूद लोगों ने उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, इधर सूचना मिलते ही इस पूरे मामले में पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है। लड़के की मौत किन कारणों से हुई अभी स्पष्ट नहीं हुई है। पीएम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।