सूरजपुर. Surajpur Breaking : वन परिक्षेत्र बिहारपुर में हाथियों का आतंक लागतार जारी है। महोरसोप गांव में हाथियों के दल ने सात घरों में तोड़फोड़ किया है। घर में रखे अनाज भी खा गए। वन परिक्षेत्र में 35 हाथियों का दल मौजूद है। गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।