Live Khabar 24x7

सूरजपुर ब्रेकिंग : पिकअप और बाइक में जोरदार भिडंत, हादसे में एक की मौत

May 26, 2024 | by Nitesh Sharma

 

सूरजपुर। जिले में भीषण सड़क दुर्घटना हो गई है। जहां तेज रफ्तार पिकअप और मोटरसाइकल में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मोटरसायकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लखन सिंह अपने मोटरसायकिल क्रमांक CG 15 CM 2241 (ग्लैमर) सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान रामानुजनागर के नारायणपुर आमापारा के समीप सामने से आ रहे पिकप वाहन क्रमांक CG 29 AD 3006 के चालक ने तेज व लापरवाहीपुर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे युवक की सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

आसपास के लोगो ने घटना कि सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रामानुजनागर थाना प्रभारी प्रकाश राठौर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनागर पहुंची. जहाँ चिकित्स्कों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मंचुरी मे सुरक्षित रखवा दिया गया है। जहां युवक का कल पोस्टमार्टम कर घर वालों को सौंप दिया जाएगा । वहीं दूसरी ओर पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है। विदित हो की मृतक युवक घर का कमाऊ सदस्य था। उसके मौत के बाद परिजनों में मातम पसर गया है।

RELATED POSTS

View all

view all