Vande Bharat Express : केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस हुई शुरू, PM Modi ने दिखाई हरी झंडी

Spread the love

 

तिरुवनंतपुरम : Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल की पहली वनडे भारतएक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है। पीएम मोदी अपने केरल दौरे पर है, इस दौरान उन्होंने तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया। आज यानी मंगलवार को पीएम मोदी का सबसे पहले केरल में भव्य स्वागत किया गया। तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और तिरुवनंतपुरम के सांसद तथा कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उनका स्वागत किया।

Vande Bharat Express : विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने सहित PM modi कई परियोजनाओं की शुरुआत करने के सिलसिले में वे यहां पहुंचे हैं। प्रधामंत्री के केरल पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उनका स्वागत करने के लिए पहुंची थी। लोगों ने उनके काफिले पर फूलों की बारिश भी की।

Vande Bharat Express : पीएम मोदी ने वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने से पहले ट्रेन की कोच के अंदर स्कूली बच्चों के ग्रुप के साथ वार्तालाप की। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी मौजूद रहे। बच्चों ने स्वंय द्वारा बनाई गई प्रधानमंत्री और वनडे भारत एक्सप्रेस की पेंटिंग भी दिखाई।

Vande Bharat Express : बात दें कि, वंदे भारत एक्सप्रेस केरल की राजधानी को उत्तरी कासरगोड से जोड़ेगी। वंदे भारत ट्रेन 11 जिलों अर्थात् तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड को कवर करेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस एक अत्याधुनिक ट्रेन है, जिसमें यात्रियों की सभी सुविधाएं है, जो यात्रियों को तेज, अधिक आरामदायक और अधिक सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करती हैं।


Spread the love