Viral Video : भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा की जुबान फिसली, कहा – दशमी की तिथि में राम मारा गया

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। Viral Video : छत्तीसगढ़ भाजपा के एक कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा की जुबान फिसली गई। उनके बयान को लेकर सियासत गरमा गई है। दरअसल, उन्होंने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दे दिया। विधायक मिश्रा ने दशमी की तिथि पर रावण की जगह भगवान राम के मारे जाने की बात कह दी। इस बयान के सामने आने के बाद से कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “सुर्पनखा पुरंदर मिश्रा की मौसी है क्योंकि विधायक जी के हिसाब से ‘दशहरा में राम मारा गया था’। ”ज्ञानीदेव मिश्रा जी अपनी विद्वानता का बखान उस ईश्वर के लिए कर रहे हैं जिनके नाम पर इनकी रोजी रोटी चलती है जिनके नाम पर ये वोट मांगते फिरते हैं। अब तो धर्मगुरु भी खुले मंचों से कहने लगे हैं कि भाजपा ने केवल रामनाम का इस्तेमाल किया”।


Spread the love