बलोदाबाजार। Baloda Bazar Violence Update : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई हिंसा को लेकर प्रशासन अब सख्त नजर आ रहा है। दरअसल मामलें में कड़ा एक्शन लेते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को पद से हटा दिया गया है। हिंसा के बाद बलौदा बाजार के कलेक्टर केएल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को हटा दिया गया है। उनकी जगह दीपक सोनी अब नए कलेक्टर और विजय अग्रवाल नए एसपी होंगे।
इंटेलिजेंस अलर्ट
राज्य पुलिस मुख्यालय ने इंटेलिजेंस की टीम को अलर्ट कर दिया है। उन्हें पूरे प्रकरण की जांच करने के साथ ही रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही स्थानीय एसआईबी से पूछा गया है कि अचानक हुए इस हिंसक घटनाक्रम के पीछे की क्या वजह है। रैली के दौरान भीड़ क्यो आक्रोशित हो गई थी।
बता दें कि धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ से नाराज सतनामी समाज के लोग प्रदर्शन के दौरान उग्र हो गए थे। उन्होंने पहले जिला कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस में पत्थरबाजी की और फिर आग लगा दी। इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने 100 से ज्यादा गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। इस हिंसक प्रदर्शन में 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं हिंसा को देखते हुए बाजार की सभी दुकानें बंद कर दी गई थीं और पुलिस ने धारा 144 लगाकर भीड़ पर कंट्रोल किया गया। इस दौरान पुलिस ने 60 से ज्यादा लोगों को हिरासत में भी लिया।